news detail

हुंकार रैली

जनकपुर नेपाल में कानू समाज के लोगों की हुंकार हुंकार रैली के लिये

आज 24-11-2024 को जनकपुर धाम धनुषा नेपाल में हुंकार रैली के संबंध में श्री गोविंद सेवा समिति के तत्वाधान में महावीर सभा भवन बेला रोड पर खुला बैठक किया गया, उम्मीद से ज्यादा सकारात्मक चर्चा हुई और सभी लोगों ने आश्वासन दिया जनकपुर धाम तन मन धन से होकर रैली में सहयोग के साथ-साथ उपस्थिति भी दर्ज करेगी, आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री राघवेंद्र प्रसाद साह पुत्र स्वर्गीय श्री राजेश्वर नेपाली अध्यक्ष श्री गोविंद सेवा समिती, श्री मुक्तिनाथ साह, श्री योगेंद्र साह, श्री महेश्वर साह, श्री कैलाश साह,श्री कमल साह, श्री अशोक कुमार साह, श्री उदय चंद साह, श्री हरे राम साह, श्री शंभू प्रसाद साह, श्री बिल्टू साह श्री राजकुमार साह,श्री रामेश्वर प्रसाद साह उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय संरक्षक
Active District