हुंकार रैली

मध्यदेशीय वैश्य महासभा उत्तर प्रदेश

हुंकार रैली की तिथि

22 दिसम्बर, दिन रविवार, समय 10:00 बजे दिन में

हुंकार रैली स्थल

गोरखपुर में

आयोजक संस्था

मध्यदेशीय वैश्य महासभा (पूर्व अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा)

उद्देश्य

जन शक्ति प्रदर्शन मद्धेशिया कानू हलवाई समाज का

हुंकार रैली

मध्यदेशीय वैश्य महासभा - उत्तर प्रदेश

मद्धेशिया कान्दू हलवाई वैश्य समाज का इतिहास काफी स्वर्णिम एवं गौरवशाली रहा है | राष्ट्र निर्माण में मद्धेशिया कान्दू वैश्य समाज का योगदान अतुलनीय है | लेकिन राजनैतिक पार्टियों द्वारा हमारी लगातार सामाजिक, राजनैतिक उपेक्षा होती रही है, हमारे स्वाभिमान पर चोट किया जा रहा है | हमें मानसिक गुलाम बनाने के लिए डराया जा रहा है और इसे तब तक बदला नहीं जा सकता, जब तक हमारी आवाज एक नहीं हो जाती | मद्धेशिया वैश्य कान्दू समाज का हर व्यक्ति सदैव अपने तन, मन, धन को समर्पित कर हर राजनैतिक दलों की भरपूर मदद करता रहा है | बावजूद हमें राजनीति में सभी राजनैतिक दलों द्वारा सदैव छला गया है |

उदाहरण के तौर गोरखपुर और बस्ती सहित अन्य जनपदों में हमारे समाज के लोगो के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने में शासन एवं सत्ता द्वारा घोर उपेक्षा किया जा रहा है | हमारे भोलेपन का फायदा उठा कर सभी दलों ने हमारा उपयोग किया है | हमारे हक़ को राजनीतिक पार्टियों ने सामंतवादियो में बांट दिया, लेकिन आज समय की मांग है कि सिर्फ एक कदम हम सब मिलकर एकसाथ चलें और फिर एकजुटता के कदमताल को तेज करें, तो राजनीतिक ताकत की चाभी हमारे समाज के मुट्ठी में होगी और तभी हमें अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व करने का हक़ भी होगा |




एक आवाज से ही मिलेगी राजनीतिक ताकत की चाभी -
उत्तर प्रदेश , बिहार समेत कई प्रान्तों में हम संख्या बल में हम इतनी क्षमता रखते है कि अपनी एकजुटता से किसी भी राजनीतिक दल के समीकरण को बना और बिगाड़ सकते है | मद्धेशिया वैश्य हलवाई कान्दू समाज ने अगर सिर्फ एकबार एकसाथ चलकर हुंकार भरा तो तय है कि राजनीतिक ताकत की चाभी हमारे पास होगी | तो आइयें, हम संकल्प लें कि हुंकार रैली में हम एक साथ होंगे .....



सफलता का मन्त्र : हुंकार से महासंग्राम तक -
राजनीतिक और सामाजिक चेतना पाने के लिए हमें एकजुटता के साथ हुंकार भरना होगा और इसके लिए हुंकार रैली जरुरी है | उन राजनीतिक दलों के लिए जो हमें और हमारे वजूद को नजरअंदाज करते है और हमारा इस्तेमाल करते है |



हुंकार से महासंग्राम तक एकसाथ होगा हमारा एक कदम -
हुंकार रैली में आप सभी सपरिवार ईस्ट मित्रों सहित भारी संख्या में अपनी संख्या बल के साथ सम्मिलित होकर इस स्वाभिमान चेतना एवं हुंकार रैली को सफल बनाये |

  • 10,00,000

    Participant Person

  • 75

    Participant District in UP

  • 18

    Participant Mandal in UP

  • 50,000+

    Participant Village in UP

आयोजक मण्डल

Our Organizer

people says

Promote Your Environment

Thank God,1 .
Dr. Vijay Gupta, President of MVMS

GOOD WAY.2
Dr. Ram Gopal Gupta, Ex President - Mau Nagar

Thank God, 3.
Manish Gupta, UP Yuwa President

Thank God,.