news detail

हुंकार रैली

मद्धेशियों ने हुंकार भरा : अब दिल्ली दूर नहीं

22 दिसंबर 2024 को देश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में बाबा
गोरक्षनाथ की पवित्र भूमि गोरखपुर से मद्धेशिया वैश्य समाज द्वारा आयोजित हुंकार महारैली के आव्हान ने राजनैतिक पटल पर भूचाल सा ला दिया है ।
करोड़ों की जनसंख्या वाले मद्धेशिया समाज ने ठान लिया है अब वे अपने हक और अधिकार के लिए भीख नहीं मांगेंगे ।
कानू/हलवाई आरक्षण को राष्ट्रीय सूची में स्थान , मद्धेशिया समाज के अल्प आय वाले परिवार के बच्चों को ई डब्ल्यू एस आरक्षण की पात्रता और लोकसभा तथा विधान सभा में स्वजातीय जनसंख्या आधारित टिकट हमारी प्राथमिकता है ।

एक मात्र स्वजातीय राष्ट्रीय पंजीकृत संगठन मध्यदेशीय वैश्य महासभा के बैनर तले राज्य शाखा उत्तर प्रदेश के आव्हान पर आगामी 22 दिसंबर 2024 को गोरखपुर में मद्धेशिया समाज की महारैली में भारी जमावड़े बीच संगठन और समाज के सशक्त हस्ताक्षर और कई दिग्गज शख्शियत अपने ओजस्वी वक्तव्य से सामाजिक जन जागरण लाने के साथ ही सरकार और विभिन्न राजनैतिक दलों को बुलंद आवाज के साथ स्पष्ट संदेश देने आ रहे हैं ।

समस्त स्वजातीय जनों से अपील है एक दिन अपने सारे काम छोड़ कर अपने खुद के विकास के लिए, खुद की ताकत के लिए और खुद के सम्मान के लिए भाई ,बंधु, मित्र सहित सपरिवार सभास्थल पर पहुंच कर तन मन और धन से इस हुंकार महा रैली आयोजन को अपना भरपूर सहयोग प्रदान करते हुए सफल बनाएं।


प्रफुल्ल कुमार गुप्ता
राष्ट्रीय महामंत्री
मध्यदेशीय वैश्य महासभा

राष्ट्रीय संरक्षक
Active District